रांची, दिसम्बर 9 -- मुरहू, प्रतिनिधि। दिसंबर माह की दस्तक के साथ ही क्षेत्र में क्रिसमस की रौनक बढ़ने लगी है। मसीही समुदाय के लिए यह पर्व अत्यंत हर्ष और उल्लास का प्रतीक माना जाता है। मुरहू में भी क्रिसमस को लेकर बाजारों में चहल-पहल तेज हो गई है। लोग नए कपड़ों की खरीदारी में व्यस्त हैं, वहीं घरों में सफाई-सजावट की तैयारियां भी जोर पकड़ रही हैं। आसपास का माहौल उत्सव की उमंग से सराबोर दिख रहा है। इस बीच मुरहू में ऑल चर्चेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाले ख्रीस्त मिलन समारोह (क्रिसमस गैदरिंग) की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। यह भव्य कार्यक्रम 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि समारोह की शुरुआत पेंटीकोस्टल चर्च, गोड़ाटोली से निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा से होगी। आकर्षक सजावट और गीत-संगीत से सजी यह शोभाय...