रांची, नवम्बर 24 -- मुरहू, प्रतिनिधि। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सोमवार को कुदा, केवड़ा और बिन्दा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें लगभग दो हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त किए गए। जिनमें से कई मामलों का ऑन दी स्पॉट निवारण किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आयोजित सेवा शिविर में आवेदनों का ऑन दी स्पॉट पर ही बल दिया जा रहा है। सोमवार को जेएमएम जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद की अगुवाई में खूंटी जिला कमिटी के सदस्यों ने मुरहू में इन शिविरों का दौरा कर ग्रामीणों को शत प्रतिशत लाभ दिलाने की अपील की। साथ ही बिन्दा पंचायत में आयोजित शिविर में अधिकारियों संग परिसंपत्तियों का वितरण भी किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा हेमंत सरकार आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को गांव तक ले जा रही है। कई ग्रामीण ...