रांची, नवम्बर 19 -- मुरहू, प्रतिनिधि। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल सरकार आपके द्वार का आयोजन 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। जिसे लेकर मुरहू के प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत कुमार सिन्हा ने सभी पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवीयों से व्यापक प्रचार प्रसार की अपील की है। जिससे सरकार की योजनाएं समाज और गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा सके। बीडीओ ने प्रेस बयान जारी करते हुए बुधवार को विभिन्न प्रखंडों में लगने वाले शिविर को लेकर तिथि निर्धारित की है। जिसमें रूमुतकेल पंचायत सचिवालय में 21 नवंबर, हेठगोवा पंचायत सचिवालय में 22 नवंबर, इंदीपीड़ी पंचायत सचिवालय में 25 नवंबर, दिगड़ी पंचायत सचिवालय में 26 नवंबर, बिन्दा पंचायत सचिवालय में 28 नवंबर, कुड़ापूर्ति पंचायत सचिवालय में 29 नवंबर, हस्सा पंचायत सचिवालय में 1 दिसंबर, कोड़ाकेल पंचाय...