रांची, मई 30 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू में शुक्रवार शाम लगभग चार बजे एकाएक मौसम में बदलाव आया और पानी के साथ मेघ गर्जन होने लगा। वहीं मुरहू के कोड़ाकेल में वज्रपात भी हुई। इसकी चपेट में आने के कारण कोड़ाकेल गांव के किसान घूरन महतो के दो गाय की मौत हो गई। जिससे किसान धूरन को काफी नुकसान हो हुआ है। पंचायत की मुखिया मरियम होरो ने भुक्तभोगी किसान से मुलाकात कर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही और आपदा विभाग से किसान के नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...