गढ़वा, जुलाई 23 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई छह चोरी की घटनाओं का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा कर लिया है। रविवार को मुरहू बाजार स्थित कामाक्षी मोबाइल सेंटर, दिनेश पान दुकान और रवीन्द्र मुंडा की गुमटी में चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। इसके अगले दिन मलियादा गांव में दो गुमटी और एक किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुरहू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग लड़कों से पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, एक पावर बैंक और दो हेडफोन बरामद किए हैं। तीनों बालक मुरहू के सुरून्दा गांव के निवासी हैं और पूर्व में भी छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं में लिप्त रहे हैं। उस समय उन्हें परिजनों की चेतावनी ...