रांची, अगस्त 14 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खूंटी के तत्वाधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत रैली निकालकर की गई। कार्यक्रम के आरंभ में जेएसएसभीबी के प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की शान है और प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है कि वह अपने घर में तिरंगा शान के साथ फहराए और उसे कभी झुकने न दे। डॉ डीएन तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को बताते हुए बच्चों में देशभक्ति का जोश भरा। वहीं सुब्रत सेन, एपीओ राजीव कुमार और संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्रों को 79वें स्वतंत्रता दिवस को उत्सव के रूप में मनाने और एक अच्छे नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी। संबोधनों के बाद सैकड़ों विद्य...