रांची, सितम्बर 27 -- मुरहू, प्रतिनिधि। खूंटी जिले में खून की कमी की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को मुरहू में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल सात लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का सफल संचालन सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी और मुरहू के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष तिग्गा के प्रयास से संभव हो सका। मौके पर डॉ आशुतोष तिग्गा ने रक्तदान को मानवीय कर्तव्य बताते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है। नियमित रक्तदान करने से न केवल दूसरों को जीवन मिलता है, बल्कि दाता का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। इससे शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होती है और कई गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि रक्तदान को सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए आगे आना चाह...