रांची, नवम्बर 10 -- खूंटी, संवाददाता। मुरहू थानांतर्गत बुंडू ममाईल गांव निवासी मार्शल सोय मुरूम नामक ग्रामीण की 35 वर्षीय पत्नी सलोमी नाग ने सोमवार की सुबह अपने घर के सामने स्थित एक कटहल पेड़ पर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मुरहू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इस संबंध में मुरहू थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...