रांची, अप्रैल 6 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू में रविवार को रामनवमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए। रामनवमी महासमिति की अगुवाई में आयोजित शोभयात्रा का शुभारंभ मुरहू के महादेव मंडा परिसर से किया गया। इस दौरान बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा, सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, इंस्पेक्टर किशुन दास और थाना प्रभारी रामदेव यादव समेत अन्य गणमान्य लोगों को पगड़ी और अस्त्र सौंपकर सम्मानित भी किया गया। शोभयात्रा में मेन रोड मुरहू द्वारा लगभग 50 फीट की हनुमान की प्रतिमा और आर्कषक बैंड मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहे। वहीं बजरंग दल मुरहू, महिला मंड़ली मुरहू, कल्ब यंग ब्लड, श्री रामनवमी समिति गनालोया, मारंगटोली, कोड़ाकेल, हेठगोवा समेत अन्य मंड़लियां शोभयात्रा की रौनक रही। र...