रांची, अगस्त 24 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में रविवार को नवमी और दसवीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय की जांच परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के बाद छात्रों की काउंसलिंग भी की गई। इस अवसर पर निदेशक व शिक्षक सकलदीप भगत ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा से पहले प्रत्येक रविवार को जांच परीक्षा होगी, जिससे विद्यार्थी अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के किसी भी विद्यार्थी के लिए यह परीक्षा निःशुल्क है। सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों को मुख्य परीक्षा से पहले सम्मानित किया जाएगा। भगत ने कहा कि यह पहल छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने और बेहतर अंक अर्जित करने में सहायक होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को समय सारणी बनाकर पढ़ाई करने और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।...