रांची, अप्रैल 25 -- मुरहू, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय मुरहू के सभागार में शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत रूआर कार्यक्रम पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा, उप प्रमुख अरुण कुमार साबू और बीइइओ धीरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों को जबरन स्कूल नहीं लाया जा सकता, इसके लिए बच्चों और अभिभावकों के मन में शिक्षा के प्रति भावना और जागरुकता लानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक सक्षम हैं, केवल हमें उदासीनता दूर कर समर्पण की भावना से कार्य करना होगा। बीडीओ ने कहा कि बैक टू स्कूल कैंपेन तब तक चलेगा, जब तक स्कूल की सभी सीटें भर न जाएं। शिक्ष...