रांची, जून 24 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को मुरहू प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बाल संरक्षण और नशा उन्मूलन को लेकर एक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और नशे के दुष्परिणामों से परिचित कराना था। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मो. अल्ताफ खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं को गुड टच और बैड टच की पहचान, इससे बचाव के उपायों और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की परेशानी या शोषण की स्थिति में बच्चे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर निःसंकोच संपर्क कर सकते हैं। नशा विरोधी अभियान की दिलाई गई शपथ: कार्यक्रम मे...