रांची, मई 15 -- मुरहू, प्रतिनिधि। विश्व परिवार दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को परिवार की महत्ता समझाई गई और समाज में इसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि परिवार केवल साथ रहने का स्थान नहीं है, बल्कि यह हमारे आत्मविश्वास, प्रेरणा और भावनात्मक विकास का स्रोत होता है। उन्होंने कहा कि परिवार हमें बिना शर्त प्यार करता है और हर स्थिति में हमारे साथ खड़ा रहता है। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सम्मान, विश्वास, देखभाल और सहयोग जैसे गुण हमें जीवन में आगे बढ़ने में सहायता करते हैं। उन्होंने कहानियों के माध्यम से यह बताया कि समाज में परिवार की भूमिका कितनी अहम है और कै...