रांची, अगस्त 3 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में रविवार को फ्रेंडशिप डे के अवसर पर फलदार और औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि पौधों के साथ दोस्ती जीवन की संवेदना को दर्शाती है। ऑक्सीजन के बिना जीवन संभव नहीं और यह हमें केवल पेड़-पौधों से मिलती है। उन्होंने कहा कि समाज को पौधों से आत्मीय रिश्ता जोड़ने की जरूरत है। संस्थान युवाओं में प्रकृति प्रेम की भावना जगाने का प्रयास कर रहा है। साथ ही, लोगों से अपील की गई कि बच्चों के जन्मदिन पर केक की जगह पौधे का तोहफा दें और उनके नाम पर पौधरोपण करें। निदेशक ने कहा कि केवल सरकार या संस्था नहीं, बल्कि हर व्यक्ति को इस जिम्मेदारी को निभाना होगा। मौके पर छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...