रांची, दिसम्बर 7 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू चौक स्थित छठ घाट के पास सड़क दुर्घटना में मुरहू पुलिस की जीप और ब्रिजफोर्ड स्कूल, नामकुम की बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना रविवार की शाम लगभग पांच बजे की है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। हादसे के समय पुलिस लाइन खूंटी से मुरहू थाना लौट रही पुलिस की खाली जीप सरकारी चालक हन्कू उरांव चला रहे थे। इसी दौरान, पंचघाघ से पिकनिक मनाकर रांची लौट रही ब्रिजफोर्ड स्कूल की बस छठ घाट के पास जीप से टकरा गई। बस में उस समय बच्चे और शिक्षक सवार थे, हालांकि सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा और शीशा टूट गया, जबकि पुलिस जीप का सामने का भाग बुरी तरह दब गया। दुर्घटना के बाद जीप चालक हन्कू उरांव उसी म...