रांची, जनवरी 10 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ताजा मामला कोलोम्दा गांव से घघारी गांव को जोड़ने वाली पुलिया से जुड़ा है, जहां एप्रोच पथ निर्माण में गंभीर अनियमितता सामने आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया के दोनों ओर केवल मिट्टी भरकर उस पर कालीकरण कर दिया गया, जो उद्घाटन से पहले ही पूरी तरह उखड़ गया है। दोपहिया चलाना भी है जोखिमभरा: ग्रामीणों के अनुसार एप्रोच पथ की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उस पर दोपहिया वाहन से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और मिट्टी बह जाने से सड़क धंसती जा रही है। किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। लंबे इंतजार के बाद मिली थी सौगात: ग...