रांची, सितम्बर 26 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाई जा रही सोलर लाइट की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। बिरसा मुंडा कॉम्पलेक्स, छठ घाट, गोड़ाटोली अस्पताल मोड़ और मुरहू बाजार समेत कई स्थानों पर नई लगाई गई लाइटें दो से चार दिन में ही खराब हो रही हैं। कहीं एक तो कहीं दो लाइट ही जल रही हैं, जिससे ग्रामीण हैरान हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने पहले ही घटिया काम को लेकर चिंता जताई थी, बावजूद इसके निरीक्षण के बिना कार्य जारी है। ग्रामीणों ने इसे सरकारी राशि का बंदरबांट बताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...