रांची, सितम्बर 30 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू और प्रखंड के सभी कस्बाई इलाके शारदीय नवरात्र के उमंग में सरोबार हैं। मुरहू के कुंजला, पांडू, महादेव मंडा मुरहू, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मुरहू समेत लगभग नौ स्थानों में मां की प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसे लेकर सभी स्थानों में मंगलवार को काफी चहल-पहल नजर आई। कई श्रद्धालु जत्थे के रूप में माता के दर्शन को पहुंचे। इससे पूर्व मंगलवार की सुबह महाअष्टमी की पूजा-अर्चना में भी पंडालों में काफी चहल-पहल नजर आई। पर्व के मद्देनजर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट शंकर कुमार विद्यार्थी और बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा पूजा पंडालों में गस्त लगाते नजर आए। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कोड़ाकेल के पूजा पंडाल का उद्घाटन खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने सोमवार की रात किया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मेन रोड मुर...