रांची, अगस्त 16 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी शहरी और कस्बाई इलाकों में लोगों ने सामूहिक रूप से समारोहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए झंडोत्तोलन किया गया। प्रखंड कार्यालय मुरहू में प्रमुख एलिस ओडेया, मुरहू थाना में प्रभारी रामदेव यादव, सीएचसी मुरहू में चिकित्सा प्रभारी डॉ आशुतोष तिग्गा, पंचायत भवन मुरहू में मुखिया ज्योति ढोडराय, कोड़ाकेल में मुखिया मरियम होरो, गोड़ाटोली में मुखिया पारती टुट्टी, लन उवि में प्राचार्य प्रमोद कुमार, दिगड़ी पंचायत में मुखिया अंजना नाग, बिन्दा पंचायत में मुखिया डिक्सन पुर्ती, संत नोबर्ट स्कूल, हस्सा में फादर क्रिस्टोफर तोपनो, श्योर सक्सेस में सकलदीप भगत, कस्तुरबा विद्यालय मुरहू में वार्डन प्रियंका कश्यप समेत कई स्थानों में संस्थान प्रमुख और प्रबुद्ध...