रांची, अक्टूबर 3 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू में दुर्गा पूजा और विजया दशमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। दशमी के दिन सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति महादेव मंडा और सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कोड़ाकेल में भव्य प्रतिमा विसर्जन किया गया। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी शुक्रवार को माता की प्रतिमा का विधिपूर्वक विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व मुरहू के कोड़ाकेल में भव्य रावण दहन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी मौजूद रहे। इंदिरा कॉलनी मुरहू में लगभग 60 फीट ऊंचे रावण दहन के मौके पर सैकड़ों लोग शामिल हुए। सीओ ने रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि दशहरा का यह उत्सव अहंकार और अन्याय पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है और इस प्रकार के आयोजन छोटे स्थानों पर भी बड़े उत्साह और श्रद्धा के...