रांची, जून 9 -- मुरहू, प्रतिनिधि। प्रखंड में आयोजित पांच दिनी ऐतिहासिक मंडा मेला का समापन सोमवार को पारंपरिक रीति-रिवाजों और भक्ति के माहौल में किया गया। इस विशेष अवसर पर 25 शिवभक्तों और भगतियों ने भाग लिया, जिन्होंने पूरे अनुष्ठान के दौरान संयम, श्रद्धा और भक्ति का परिचय दिया। मेले की शुरुआत से लेकर समापन तक क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा। रविवार की देर रात मंडा मेला के तहत छऊ नृत्य का भव्य आयोजन किया गया। मुरहू के पसराबेड़ा छऊ पार्टी और बंगाल छऊ पार्टी के बीच सांस्कृतिक मुकाबला हुआ, जिसमें दोनों ही टीमों ने अपनी पारंपरिक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने देर रात तक नृत्य का भरपूर आनंद लिया। सोमवार की सुबह शिवभक्तों ने दहकते अंगारों पर चलकर अपनी अट्टूट आस्था और भक्ति का प्रदर्शन किया...