रांची, दिसम्बर 8 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड में चोरों ने एक चौंकाने वाली वारदात को अंजाम देते हुए मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना का पूरा खाद्य स्टॉक चोरी कर लिया। कुदा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बुरूडीह, ओतोंगओड़ा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओतोंगओड़ा में एक ही रात चोरी की घटनाएं सामने आईं। चोरों ने तीनों विद्यालयों के भंडार कक्षों के ताले तोड़कर अंदर रखा एक महीने का चावल, दाल, तेल और अन्य सामग्री साफ कर दिया। शिक्षकों ने उधार लेकर बच्चों को नाश्ता कराया: सोमवार सुबह जब शिक्षक और रसोईया विद्यालय पहुंचे, तो टूटे ताले और खाली पड़े भंडार कक्ष को देखकर अवाक रह गए। अचानक हुए नुकसान के कारण बच्चों के मध्याह्न भोजन पर संकट खड़ा हो गया। स्थिति से निपटने के लिए शिक्षकों ने पास के स्कूलों से अनाज उधार लेकर बच्चों को भोजन उपलब्ध कराय...