रांची, अगस्त 24 -- मुरहू, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर सभागार में शनिवार को टीबी मुक्त अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा, उप प्रमुख अरुण कुमार साबू और सीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष तिग्गा ने संयुक्त रूप से किया। बीडीओ ने कहा कि देश को टीबी मुक्त करने में मुखिया की भूमिका अहम होगी, क्योंकि यह जनभागीदारी से दूर होने वाली बीमारी है। अभियान में सहिया बहनों द्वारा घर-घर जाकर रोगियों की पहचान, उपचार और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डॉ. तिग्गा ने बताया कि मधुमेह, एचआईवी, बुजुर्गों और फैक्ट्री कर्मियों की पहचान कर उनकी जांच की जाएगी। उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है। सरकार टीबी रोगियों को कई प्रकार की सहायता दे रही है। मौके पर बड़ी संख...