रांची, नवम्बर 23 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के मालियादा गांव में रविवार को साइबर सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल कल्याण संघ और साइबर पीस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले की पहली ग्रामीण साइबर फर्स्ट रेस्पॉन्डर टीम बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया। यह पहल तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों- जैसे ट्रैक्टर, बकरी लॉटरी, फर्जी नौकरी के कॉल, बैंक खातों से अनाधिकृत कटौती, वाट्सऐप लिंक और अन्य ऑनलाइन ठगी, को रोकने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस टीम में वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, शिक्षक, किशोर-किशोरियां और सक्रिय सामुदायिक प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। विशेषज्ञ इन सदस्यों को प्रशिक्षित करेंगे कि साइबर अपराध की पहचान गांव स्तर पर तुरंत कैसे की जाए। प्रशिक्षण में विशेष रूप से यह सि...