रांची, नवम्बर 18 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू थाना परिसर के समीप मंगलवार को थाना प्रभारी नॉवल गॉडविन केरकेट्टा के नेतृत्व में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई, जिसमें ड्रिंक एंड ड्राइव, ट्रिपल राइड, हेलमेट, डिग्गी और अन्य सुरक्षा मानकों की पड़ताल शामिल थी। मौके पर कई वाहनों का चालान भी काटा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...