रांची, अगस्त 17 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के ब्याहुत धर्मशाला परिसर में रविवार को ब्याहुत कलवार जयसवाल संघ के तत्वावधान में भगवान बलभद्र और सहस्त्रबाहू की पूजा-अर्चना के साथ पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधानपूर्वक पूजा से हुई, जिसमें समाज को एकजुट करने और नई पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू शामिल हुए। उन्होंने कहा कि समाज का प्रमुख कार्य लोगों की सेवा और सामाजिक कुरीतियों को दूर करना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि सभी मिलकर दहेज जैसी बुराई को जड़ से समाप्त करने की दिशा में कार्य करें। समारोह के दौरान दहेज प्रथा को खत्म करने को लेकर विशेष विचार-विमर्श किया गया। समाज के लोगों ने दहेज के लेन-देन पर पूर्ण प्र...