रांची, जून 23 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू पंचायत सचिवालय में मंगलवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा, सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, उप प्रमुख अरुण साबू, मुखिया ज्योति ढोडराय व जिप सदस्य नेलानी देमता शामिल हुए। पेंशन, मनरेगा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, आधार आदि योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर आवेदन लिए गए। अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जनजातीय गांवों में सभी सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू करना है। बैठक में कई ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...