रांची, नवम्बर 14 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के राजबीज भंडार के समीप शुक्रवार को एक पल्सर एनएस 200 बाइक धू-धू कर जल उठी, जिससे चौक क्षेत्र में अचानक अफरा-तफरी मच गई। यह बाइक गजगांव निवासी कृष्णा नायक की बताई गई है। जानकारी के अनुसार, चालक ने मुरहू स्थित एक बाइक गैरेज में मरम्मत कराने के बाद वाहन को घर ले जा रहा था। इसी दौरान बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। आग की लपटें तेज होते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। आग कम होने पर स्थानीय लोगों ने पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। आशंका है कि घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...