रांची, जनवरी 20 -- मुरहू, प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन को लेकर मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा ने की। बैठक में प्रखंड मुख्यालय एवं सभी पंचायतों में झंडोत्तोलन और कार्यक्रमों के सफल आयोजन पर चर्चा हुई। बीडीओ ने अधिकारियों को समय सारणी का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। प्रखंड मुख्यालय में सुबह 8 बजे झंडोत्तोलन होगा, जबकि पंचायतों एवं अन्य संस्थानों में निर्धारित समय पर कार्यक्रम होंगे। प्रखंड परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्कूली बच्चे भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...