रांची, सितम्बर 22 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के गोड़ाटोली में सोमवार को अबुआ ऑटो टीवीएस बाईक एंड स्कूटी शोरूम का उद्घाटन थाना प्रभारी रामदेव यादव और मुरहू मुखिया ज्योति ढोडराय ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शोरूम खुलना खुशी की बात है, जिससे ग्रामीणों को शहर की तुलना में कम कीमत पर बाईक, मोपेड और स्कूटी उपलब्ध होंगी। मुखिया ने बताया कि संचालक सुमित गुप्ता ने ग्रामीणों के लिए निवेश कर सहूलियत प्रदान की है। सुमित गुप्ता ने कहा कि ग्राहकों को उचित सर्विस और कम कीमत पर वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। शोरूम में टीवीएस कंपनी के सभी प्रकार के बाईक, स्कूटी और मोपेड मौजूद हैं। इस दौरान बबलू खान, भुनेश्वर मांझी, शिवम गुप्ता, सुनील गुप्ता और गोलू कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...