गढ़वा, अक्टूबर 10 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू थाना क्षेत्र के हेठगोवा पंचायत अंतर्गत कुदासूद मैदान में तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को किया गया। समापन समारोह में जिला पुलिस एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खिलाड़ियों के बीच जर्सी और खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी, एसडीपीओ वरुण रजक, सर्किल इंस्पेक्टर किशुन दास और थाना प्रभारी नॉवल गॉडविन केरकेट्टा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और युवाओं से खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की। एसडीपीओ वरुण रजक ने कहा कि अफीम की खेती एक दंडनीय अपराध है। इसके कारोबार या खेती में लिप्त पाए जाने पर जेल की सजा हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी गति...