रांची, जुलाई 4 -- खूंटी, संवाददाता। मुरहू थाना के सामने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 174.5 किलोग्राम डोडा लदी एसयूवी के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। जांच में डोडा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक मोबाइल जब्त किया गया। पकड़ा गया चालक नीरज कुमार मांझी मेराल मांझीटोला का निवासी है। एनसीबी द्वारा जब्त डोडा की कीमत लगभग 26 लाख रुपये बताई गई। घटना शुक्रवार की दोपहर 12 बजे की है। इस संबंध में मुरहू थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि शुक्रवार को एसपी को सूचना मिली थी कि एक वाहन से डोडा मुरहू की ओर ले जाया जा रहा है। इसके बाद मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर मुरहू थाना के सामने बैरिकेडिंग लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उसी दौरान पंचघाघ की ओर से आ रही डोडा लदी एसयूवी जेएच01...