रांची, सितम्बर 22 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड में एयरटेल कंपनी की लापरवाही के कारण नेटवर्क समस्या गंभीर होती जा रही है। कंपनी 5जी सेवा देने का दावा करती है, लेकिन महीनों से केवल कमजोर 3जी और 4जी नेटवर्क ही मिल रहा है। इससे प्रखंड कार्यालय और अन्य सरकारी कार्यालयों का कामकाज बाधित हो गया है और जनता को छोटी-छोटी आवश्यक सेवाओं में भी परेशानी हो रही है। उपप्रमुख अरुण साबू ने बताया कि कई बार स्थानीय डीलर और नेटवर्क अधिकारियों से शिकायत की, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण अब उपायुक्त को सामूहिक ज्ञापन देने और जरूरत पड़ने पर एयरटेल टावर बंद करवाने की तैयारी में हैं। उपप्रमुख ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान न होने पर जनता उग्र विरोध और आंदोलन करने को मजबूर होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...