रांची, जुलाई 21 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड मुख्यालय में रविवार की देर रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। कामाक्षी मोबाइल दुकान के संचालक उज्जवल प्रसाद उर्फ सोनू ने बताया कि उनकी दुकान से करीब एक लाख रुपये मूल्य के 20 पुराने और नए मोबाइल चोरी हो गए हैं। इनमें अधिकांश फोन रिपेयरिंग के लिए ग्राहकों द्वारा छोड़े गए थे। इसके अलावा चार्जर, हेडफोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी चोरी हो गए। उज्जवल ने हाल ही में बैंक लोन लेकर यह दुकान शुरू की थी, जिससे उनके परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव मौके पर पहुंचकर मामले में छानबीन की। वहीं बैंक मोड़ स्थित दिनेश पान दुकान से चोरों ने...