रांची, सितम्बर 22 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के गोड़ाटोली पंचायत में सोमवार सुबह लगभग सात बजे किसान बिरसा मुंडू के घर में आग लग गई। आग की वजह से उनके घर में रखा अनाज, रोजमर्रा का सामान और छोटी दुकान का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। बिरसा गांव में ही छोटी गुमटी स्तर का दुकान चलाते थे। भुक्तभोगी ने बताया कि सुबह वह परिवार के साथ खेतों में काम कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। पंचायत मुखिया पारती टुट्टी ने कहा कि भुक्तभोगी किसान को तुरंत मुआवजा दिया जाना चाहिए, ताकि वे अपने दैनिक जीवन और व्यवसाय को पुनः स्थापित कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...