रांची, मई 15 -- मुरहू, प्रतिनिधि। खूंटी जिले में बुधवार को दोपहर बाद तेज गर्मी के बाद अचानक मौसम बदला और मुरहू समेत आस-पास के क्षेत्रों में जोरदार आंधी-तूफान और बारिश हुई। हालांकि बारिश करीब आधे घंटे ही चली, लेकिन तेज हवाओं ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया। मुरहू प्रखंड के कुदा पंचायत अंतर्गत रूईटोला गांव में तेज आंधी ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। गांव में एक विशाल इमली का पेड़ गिर गया, जिससे लोदरो मुंडा, पांडेया मुंडा और एक अन्य ग्रामीण का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में घर के अंदर रह रही एक वृद्ध महिला उम्टो मुंडू घायल हो गईं, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। वहीं, महादेव मुंडा और सहाय मुंडा के घरों की पूरी एलबेस्टर छत तेज हवाओं में उड़ गई। अचानक उठे तूफान से गांव में करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना की ...