रांची, नवम्बर 30 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू एवं आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप लगातार तेज होता जा रहा है। सुबह और शाम के समय चल रही कड़ाके की ठंड और तेज ठंडी हवाओं ने लोगों की दिनचर्या पर गहरा असर डाला है। तापमान में निरंतर गिरावट के कारण आमजन ठिठुरन से बेहाल हैं और अत्यावश्यक कार्यों के लिए भी घर से बाहर निकलना कठिन हो गया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए अंचलाधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी के निर्देश पर मुरहू के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। प्रशासन द्वारा जलवाए जा रहे इन अलावों का लाभ स्थानीय लोगों को मिलना शुरू हो चुका है। सुबह और शाम के समय राहगीर, दुकानदार, मजदूर एवं दैनिक कार्यों से बाहर निकलने वाले लोग अलाव के आसपास जुटकर खुद को गर्म करते नजर आ रहे हैं। इससे लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है। जनता ने की प्रख...