रांची, सितम्बर 15 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने बुलडोजर से व्यापक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। बाजार क्षेत्र में कई पक्की और कच्ची संरचनाओं को तोड़ दिया गया। अचानक चले इस अभियान से स्थानीय व्यापारी हैरान और परेशान नजर आए। सोमवार की सुबह हुई बारिश के बाद अतिक्रमण हटने से दुकानों के बाहर पानी भर गया और कई दुकानों में पानी घुसने लगा। हाट में भींगते दिखे ग्रामीण, तिरपाल वितरण से राहत: सोमवार को साप्ताहिक हाट में सैकड़ों ग्रामीण खरीदारी करने पहुंचे लेकिन दुकानों के बाहर शेड नहीं रहने से बारिश में सड़क पर भीगते दिखाई दिए। स्थिति को देखते हुए मुरहू के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने व्यापारियों के बीच तिरपाल का वितरण किया। तिरपाल मिलने से दुकानदारों और खरीदारों दोनों को राहत मिली। कई लोगों ने उप प्रमुख ...