रांची, सितम्बर 27 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू बाजार टांड़ में शनिवार को अवैध रूप से चल रही चुलाई शराब की बिक्री पर पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी रामदेव यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजार शेड के नीचे अवैध शराब बेच रहे कारोबारियों पर छापेमारी कर लगभग 50 लीटर चुलाई शराब को जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की। मुरहूवासियों ने कहा कि लंबे समय से बाजार टांड़ में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही थी, जिससे सामाजिक माहौल पर नकारात्मक असर पड़ रहा था। अब पुलिस की कार्रवाई से लोगों को राहत मिली है। ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि भविष्य में भी बाजार टांड़ में अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए ठोस व्यवस्था की जाए। थाना प्रभारी रामदेव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई एसपी मनीष टोप्...