रांची, जून 21 -- मुरहू, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को मुरहू प्रखंड के मुख्यालय समेत विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा और सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी की अगुवाई में अधिकारियों, कर्मियों और आम लोगों ने मिलकर सामूहिक रूप से योग कर इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। मुख्य योग शिविर का आयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ, जहां प्रशिक्षक पवन कुमार महतो और कृष्ण मुरारी मिश्र ने योगाभ्यास का नेतृत्व किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, कपालभाती और अनुलोम-विलोम जैसे आसनों का अभ्यास किया। योग से शरीर में लचीलापन आता है : बीडीओ बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि योग से शरीर में लचीलापन आता है और मानसिक...