रांची, दिसम्बर 8 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू पुलिस के वाहन चालक हन्कू उरांव के निधन पर सोमवार को पूरे दिन शोक की लहर रही। हन्कू उरांव मुरहू और मुरहू थाने में हन्कू दा के नाम से प्रचलित थे। उनका निधन रविवार को शाम में हुआ था। हन्कू रविवार को खूंटी पुलिस लाईन से मुरहू थाने की जीप रिपेयर करा कर थाना लौट रहे थे, तभी उनकी जीप की टक्कर एक पिकनिक से लौट रही बस से हो गई। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल खूंटी ले जाया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। हन्कू के पार्थिव शरीर को खूंटी पुलिस लाइन में जिला पुलिस द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं उनके निधन पर एसपी मनीष टोप्पो, एसडीपीओ वरूण कुमार रजक, बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा, सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, थाना प्रभारी नॉवल गॉडविन केरकेट्टा, निवर्तमान थाना प्रभारी रामदेव यादव, पुअनि कंच...