रांची, जनवरी 10 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मुरहू चौक और घनी आबादी वाले मुरहू बस्ती क्षेत्र में लगे ट्रांसफॉर्मरों के खराब हो जाने से पिछले करीब 20 दिनों से लोग अंधेरे में जीवन बिताने को मजबूर हैं। बिजली संकट को लेकर आम लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। बार-बार सूचना के बावजूद नहीं हो रही मरम्मत: प्रखंड के उप प्रमुख अरुण साबू ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मुरहू चौक एवं मुरहू बस्ती क्षेत्र में स्थापित ट्रांसफार्मरों में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में विभाग के वरीय अधिकारियों को कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिल रहा है। जमीनी स्तर पर समस्या...