रांची, जून 9 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न साप्ताहिक हाटों में इन दिनों हब्बा-डब्बा और तीन गोटी जैसे अवैध जुए के खेल ने जमकर पैर पसार लिए हैं। खासकर मुरहू, कुंजला, सैको, बुरजू जैसे क्षेत्रों में साप्ताहिक बाजारों के दौरान यह गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है। स्थानीय लोग इस प्रवृत्ति से परेशान हैं और उन्होंने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हर सप्ताह लगने वाले हाटों में हब्बा-डब्बा और तीन गोटी जैसे खेलों के माध्यम से धंधेबाज आम लोगों को फंसा रहे हैं। ग्रामीण बताते हैं कि ये लोग पहले आकर्षक दांव दिखाकर लोगों का विश्वास जीतते हैं, फिर धीरे-धीरे उनसे मोटी रकम हड़प लेते हैं। यह खेल ऐसा है जिसमें देखने में साधारण लगता है, लेकिन इसमें माहिर लोग अपनी चालाकी से लोगों की मेहनत की कमाई को मिनटों में डुबो देते हैं। स्थानीय लोगों का कहना...