हजारीबाग, सितम्बर 1 -- मुरहू, प्रतिनिधि। ग्राम विकास समिति एवं खेल समिति के तत्वावधान में विवेकानंद सेवा संघ सिरका पसराबेड़ा में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से सभी प्रकार के द्वेष को दूर होता है। इससे प्रेम एवं भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। जिप अध्यक्ष ने कहा हर गांव में सिंध्दु कान्हू खेल क्लब समिति का गठन कर सरकार की योजनाओं का लाभ ले। मौके पर रामकृष्ण मिशन रांची के महाराज राजू ने कहा कि युवा टीम को खेल के माध्यम से जागरूक कर के ही क्षेत्र का विकास संभव है। इस अवसर पर दीनू पाहन, सागर पाहन, साऊ पाहन, हरसिंग मुंडा, पोदो मुंडा, संबराय मुंडा, गोला कंडीर, उरलू कंडीर, जोतराम ओडेया, उदय मुंडा, पांडेया ओडेया, संदीप मुंडा, मोहन मुंडा, सोमा ...