रांची, जुलाई 3 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के संत जॉन मैदान में गुरुवार को लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) धीरेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और बच्चों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता में अंडर-12 वर्ग के बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में मुकाबले कराए गए। बालक वर्ग में कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जबकि बालिका वर्ग में दस टीमों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। बालक वर्ग के एक मुकाबले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय हस्सा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजकीय मध्य विद्यालय माहिल को हराया। वहीं, बालिका वर्ग में राजकीय मध्य विद्यालय हस्सा की टीम ने उत्कृष्ट खेल दिखाते...