रांची, दिसम्बर 30 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के गुटूहातू पंचायत अंतर्गत बाड़ी गांव में एसआईआर 2025 (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के मैपिंग कार्य को लेकर ग्रामीणों को जानकारी देना और उनसे आवश्यक दस्तावेजों की मांग करना था। बैठक के दौरान बूथ संख्या 292 से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की गई। बताया गया कि इस बुथ के अंतर्गत कुल 789 मतदाता पंजीकृत हैं। हालांकि, चुनाव आयोग के पास वर्ष 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं होने के कारण इस बूथ की मैपिंग में कठिनाई आ रही है। इसी वजह से चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त 11 प्रकार के दस्तावेजों के आधार पर मतदाताओं का सत्यापन और नाम जोड़ने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। बीडीओ रणजीत ...