रांची, मई 15 -- खूंटी। मुरहू प्रखंड के पेरका स्थित लीड्स रिसोर्स सेंटर में बुधवार को आदिवासी समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सुखराम मुंडा एवं अनिल सिंह ने दीप जलाकर किया। सुखराम मुंडा ने युवाओं से संस्कृति और परंपरा को सहेजने की अपील की। अनिल सिंह ने कहा कि शिक्षा और कौशल विकास से ही समाज सशक्त होगा। लीड्स निदेशक एके सिंह ने तकनीक और परंपरा के संतुलन की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। स्वागत भाषण निर्झरिणी रथ ने तथा धन्यवाद ज्ञापन शांता कुमारी ने किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवा शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...