रांची, मई 10 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड अंतर्गत डौगड़ा में शनिवार को सरना धर्म सोतो: समिति, केंद्र डौगड़ा के तत्वावधान में पारंपरिक सरना धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धर्मगुरु बगरय मुंडा, भैयाराम ओड़ेया, बुधराम सिंह मुंडा एवं बिरसा कंडीर के नेतृत्व में सैकड़ों सरना अनुयायी एकत्र हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरना स्थल पर भगवान सिङबोंगा की पूजा-अर्चना से की गई। श्रद्धालुओं ने सुख-शांति, खुशहाली और सामाजिक समृद्धि के लिए सामूहिक प्रार्थना की। कार्यक्रम में पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सरना संस्कृति की समृद्ध विरासत को भी दर्शाया गया। धर्मगुरु बगरय ओड़ेया ने कहा कि सरना विश्व का सबसे प्राचीन धर्म है जो प्रकृति से जुड़ा हुआ है। उन्होंने सामाजिक समानता, एकता और डाइन-बिसाई, अशिक्षा व ऊंच-नीच जैसी सामाजि...