रांची, अक्टूबर 5 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। पहले बैट्री चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी थी, वहीं अब बिजली तार चोरी का मामला उजागर हुआ है। शनिवार की देर रात मुरहू प्रखंड के गनालोया पंचायत अंतर्गत घाघरा मोड़ से लेकर गनगीरा मोड़ तक करीब आधे किलोमीटर की दूरी में लगे बिजली के तार को चोरों ने काट लिया। बताया गया कि इस क्षेत्र में ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत पोल और तार लगाने का कार्य चल रहा था। यह विद्युत लाइन अभी करंट से नहीं जोड़ी गई थी और अन्य गांवों से जोड़ने का कार्य प्रगति पर था। कार्य पूर्ण होने से पहले ही चोरों ने मौके का फायदा उठाकर तारों की चोरी कर ली। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुरहू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी नॉवल गॉडविन केरकेट्टा ने बताय...