रांची, मई 3 -- खूंटी संवाददाता। मुरहू प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में खेती और घरेलू कार्यों के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर गंभीर प्रयास शुरू हो गए हैं। शनिवार को खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने गुटुहातू, कुड़ापुर्ती और कुदा पंचायतों के गांवों और खेतों तक पाइपलाइन के माध्यम से जल आपूर्ति योजना को अमलीजामा पहनाने को लेकर रानी फॉल एवं बाड़ी गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद मुंडा के साथ डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ दीपेश कुमारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे। मौके पर सांसद ने अधिकारियों के साथ बैठक कर पाइपलाइन योजना के सर्वेक्षण, ग्रामसभा की सहमति और ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा गांवों को मिले और किसी भी जरूरतमंद क्षेत्र को...